नई दिल्ली, बारिश होने के बाद दिल्ली में प्रदुषण स्तर कम हुआ है, बारिश और हवा की सामान्य रफ्तार की वजह से इससे दिल्लीवासियों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिल रहा है, दिल्ली के लगभग हर इलाके में पीएम 10 का लेवल सामान्य से कम चल रहा है, पीएम 2.5 का स्तर भी सामान्य के आसपास ही है। पिछले एक महीने के दौरान दिल्ली में पल्यूशन के स्तर में करीब 40 पर्सेंट की कमी आई है, सफर (सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वैदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च) के 13 जुलाई के आकलन के अनुसार पीतमपुरा में पीएम 10 की मात्रा 72 और पीएम 2.5 की मात्रा 80 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूबिक दर्ज की गई। धीरपुर में पीएम 10 की मात्रा 90 और पीएम 2.5 की मात्रा 73 रही। इसी तरह डीयू में पीएम 10 का स्तर 90 और पीएम 2.5 का स्तर 73 रहा। पूसा रोड पर पीएम 10 का लेवल 79 और पीएम 2.5 का स्तर 115 दर्ज हुआ। लोदी रोड पर पीएम 10 की मात्रा 75 और पीएम 2.5 का स्तर 108 रहा। जबकि टी-3 पर पीएम 10 का स्तर 60 और पीएम 2.5 की मात्रा 72 दर्ज की गई। मथुरा रोड पर पीएम 10 का स्तर 77 और पीएम 2.5 का स्तर 115 रहा, जबकि आया नगर में पीएम 10 की मात्रास 64 और पीएम 2.5 की मात्रा 62 दर्ज की गई। हवा में पीएम 10 की सामान्य मात्रा 100 और पीएम 2.5 की सामान्य मात्रा 60 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूबिक है। आंकलन पर गौर करें तो पता चलता है कि बारिश के बावजूद पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से मामूली रूप से अधिक है, यह स्तर खतरनाक नहीं है।