Home शिक्षा EWS अभ्यर्थी आज से करें ऑनलाइन आवेदन; 5 जुलाई लास्ट डेट, अब...

EWS अभ्यर्थी आज से करें ऑनलाइन आवेदन; 5 जुलाई लास्ट डेट, अब तक 16 लाख से ज्यादा आवेदन हुए

118
0

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने के संबंध में लिए गए निर्णय के अनुरूप रीट परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी 21 जून से 5 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक पूर्व में निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा आगामी 26 सितंबर को रविवार को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि पूर्व में यह परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर 20 जून किया। अब इसकी तिथि 26 सितम्बर कर दी गई है।

16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया

रीट परीक्षा में 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन किया है। REET परीक्षा दो पारियों में होनी है। लेवल-वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी, सिर्फ लेवल-वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है।

ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न

प्रथम और द्वितीय दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे।

स्तर प्रथम में 5 खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं।
स्तर द्वितीय में चार खंड में प्रश्न होंगे। पहले 3 खंडों में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे और प्रत्येक खंड 30-30 अंक का होगा। चौथे खंड में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे और अंक 60 रहेंगे।

पहले शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने REET परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की। 26 सिंतबर को REET परीक्षा करवाने व 21 जून से 5 जुलाई तक EWS अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाने की बात कही। इसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी आदेश जारी कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here