हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने पुलिस विभाग कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 14 जून से शुरू हो चुकी है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 520 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स 29 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की संख्या- 520
पद संख्या
जनरल 187
एससी 93
बीसीए 72
बीसीबी 42
ईडब्ल्यूएस 52
ईएसएम जनरल 37
ईएसएम एससी 11
ईएसएम बीसीए 11
ईएसएम बीसीबी 15
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए। इसके अलावा एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक भी होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 21 साल तय की गई है।
जरूरी तारीखें-
आवेदन शुरू होने की तारीख 14 जून
आवेदन की आखिरी तारीख 29 जून
शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 05 जुलाई
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन पीएमटी, पीएसटी और नॉलेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
UR/अन्य राज्य- 100 रुपए
रिजर्व- 25 रुपए
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 14 से 29 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।