Home शिक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग में कई पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल

महिला एवं बाल विकास विभाग में कई पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल

48
0

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट cgwcd.gov.in पर दिए गए आवेदन पत्र के जरिए कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सामाजिक सदस्य पद सहित अन्य पदों के कुल 36 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईसीजी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

इन पदों पर होगी भर्तियां
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार  महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत राज्य बाल संरक्षण समिति की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में बालक कल्याण समितियों में अध्यक्ष और सदस्य सहित किशोर न्याय बोर्ड के सामाजिक सदस्य के पदों पर भर्तियां की जाएगी.

इतना मिलेगा मानदेय

चयनित अभ्यर्थियों को 1500 प्रति माह मानदेय मिलेगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देश सकते हैं.

इस पते पर भेजना होगा आवेदन पत्र

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को संचनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 1, दूसरा तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नया रायपुर (छत्तीसगढ़) – 492002। पर भेजना होगा. अधिकारिक वेसबसाइट पर दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर अभ्यर्थी डाक या कोरियर के जरिए अपने आवेदन पत्र इस पते पर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं.


इसका रखें ध्यान

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 जून 2021

अधिकारिक वेबसाइट – cgwcd.gov.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here