Home छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी के लिए उत्कर्ष योजना अंतर्गत चयन...

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी के लिए उत्कर्ष योजना अंतर्गत चयन हेतु काउंसिलिंग 12 और 13 जुलाई।

1074
0

रायपुर, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजनांतर्गत वर्ष 2017-18 में विद्यार्थियों के चयन हेतु जिला स्तर पर प्रवेश परीक्षा की प्रावीण्यता के आधार पर कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु जिलेवार विद्यार्थियों की प्रावधिक मेरिट सूची जारी कर दी गई है, इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों की सूची विभागीय वेबसाईड (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन) www.trbal.cg.gov.in पर एवं संबंधित जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा और रायगढ़ जिले के चयनित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग 12 जुलाई को सवेरे 10.30 बजे से 5 बजे तक प्रयास आवासीय विद्यालय बालक गुढ़ियारी रायपुर में होगी। इसी प्रकार कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया और सूरजपुर जिले के चयनित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग 13 जुलाई को प्रयास आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में ही सम्पन्न होगी। चयनित विद्यार्थी जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र तथा सहमति पत्र के मुल दस्तोवज साथ ही सत्यापित छायाप्रति के साथ निर्धारित, स्थान, तिथि एवं सयम पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अधिकारियों ने बताया कि संस्था में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क, शिक्षण शुल्क, आवासीय सुविधा, मेस व्यय, गणवेश, पुस्तक, स्टेशनरी पर व्यय एवं अन्य आकस्मिक गतिविधियों पर व्यय संस्था द्वारा वहन किया जाता है। राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु उत्कृष्ट निजी आवासीय शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिलाकर प्रतिस्पर्धात्मक बनाना इस योजना का उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here