राजेंद्र प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS), रांची ने स्टाफ नर्स ग्रेड–ए के पदों की बंपर वैकेंसी निकली है। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है, जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। जो कैंडिडेट्स स्टाफ नर्स ग्रेड ए के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट rimsranchi.org के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की संख्या- 370 पद
योग्यता
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास भारतीय नर्सिंग परिषद या झारखण्ड नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट की नर्सिंग बीएससी या बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) की डिग्री होनी नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा कर चुके कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। साथ ही न्यूनतम 50 बेड वाले किसी अस्पताल में कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा (31 मार्च 2021 को)
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ईबीसी, बीसी, एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
जरूरी तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख | 13 मार्च |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 14 मार्च |
आवेदन की आखिरी तारीख | 30 अप्रैल |
सैलरी
इन पदों के लिए सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को पे-मैट्रिक्स लेवल-7 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
- जनरल – 600 रुपए
- एससी और एसटी – 150 रुपए