रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जा सकता है. आरआरसी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा भी रेलवे एनटीपीसी की तरह कई सत्र में आयोजित की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद रेलवे आरआरसी भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी किए जा सकता है. मौजूदा समय में रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का 6वां चरण चल रहा है.
यह है चयन प्रक्रिया
आरआरसी भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा ) के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.
कोरोना के कारण परीक्षा में हुई देरी
आरआरसी भर्ती परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2019 में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण तय समय से परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका.
15 अप्रैल से शुरू होनी थी परीक्षा
दिसंबर 2020 में रेलवे की ओर से कहा गया था कि 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल 2021 से जून 2021 के बीच आयोजित की जाएगी, लेकिन इस परीक्षा के संबंध में अभी रेलवे की ओर से कोई सूचना नहीं प्रकाशित की गई है.