Home शिक्षा Sarkari Naukri: सिपाही जीडी सहित कई पदों के लिए बंपर भर्ती रैली,...

Sarkari Naukri: सिपाही जीडी सहित कई पदों के लिए बंपर भर्ती रैली, 8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए मौका

200
0

भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने वाली है. जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों के लिए होने वाली इस भर्ती रैली के जरिए सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही टेक्निकल, सिपाही ट्रेड्समैन के पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह पूरी तरह नि:शुल्क है.

भर्ती रैली की महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 02 अप्रैल

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 01 मई 2021
रैली का आयोजन- 12 मई से 31 मई तक
एडमिट कार्ड भेजे जाने की तिथि- 02 से 15 मई के बीच



रैली स्थल- सोनारवानी, बांदीपोरा

इन 10 जिलों के युवा भर्ती रैली में हो सकेंगे शामिल- श्रीनगर, अनंतनाग, बारामुला, पुलवामा, बडगाम, कुपवाड़ा, सोपियां, गांदेरबल, बांदीपोरा, कुलगाम

आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

शैक्षिक योग्यता
सिपाही जीडी – न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10वीं पास, प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक अनिवार्य हैं.
सिपाही टेक्निकल- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों से 12वीं पास, न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए. प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए.

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों से 12वीं पास, न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए. प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए.

सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास. प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक अनिवार्य हैं.

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)- प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंकों के साथ 10वीं पास
सिपाही ट्रेड्समैन (08वीं पास)- प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंकों के साथ 08वीं पास

शारीरिक मापदंड
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर. अन्य सभी पदों के लिए 163 सेंटीमीटर.

सीना- 77/5सेंटीमीटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here