Home मध्यप्रदेश खजुराहो में छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण एवं मीट इन इंडिया रोड...

खजुराहो में छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण एवं मीट इन इंडिया रोड शो का शुभारंभ

142
0

विश्व धरोहर स्थल एवं ऐतिहासिक पर्यटन नगरी खजुराहो में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत तथा मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा नवनिर्मित छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण एवं MICE रोड-शो “मीट इन इंडिया” का शुभारंभ, शुक्रवार, दिनांक 26 मार्च 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्‍यमंत्री, श्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति अध्यात्‍म मंत्री, सुश्री उषा ठाकुर, खजुराहो सांसद, श्री विष्णुदत्त शर्मा,  पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सचिव, श्री अरविन्‍द सिंह, मध्‍यप्रदेश शासन के पर्यटन एवं संस्‍कृति के प्रमुख सचिव, श्री शिवशेखर शुक्‍ला तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा, यह जानकारी, मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री एस.विश्‍वनाथन  ने देते हुए बताया कि यह एक अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर (International level) का कन्वेंशन सेंटर है जिसमें सभी अत्‍याधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध हैं, उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में इंडिया कन्वेंशन प्रमोशन ब्यूरो (ICPB) तथा देश के अन्‍य शहरों से ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, सहित इंवेट मैनेजमेंट एजेंसीज़, कार्पोरेट क्‍लाइंट्स, स्टेकहोल्डर्स व अन्य अतिथिगण सीमित संख्या में शामिल होंगे, म.प्र. पर्यटन द्वारा निर्माण एवं विकास कार्यों की श्रृंखला में छत्रसाल कन्‍वेंशन सेंटर का निर्माण एवं लोकार्पण एक महत्‍वपूर्ण कदम है, जिससे भविष्‍य में मध्‍यप्रदेश में होने वाली इन्‍वेस्‍टर्स मीट एवं शासकीय/निजी तथा कॉर्पोरेट कॉन्‍फ्रेन्‍सेस हेतु यह कन्‍वेंशन सेंटर उपयोगी साबित होगा साथ ही राष्‍ट्रीय एवं अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर की कॉर्पोरेट मीट, कॉन्‍फ्रेन्‍सेस यहां आयोजित होगी जिससे न केवल खजुराहो बल्कि पन्‍ना, ओरछा, बांधवगढ़ आदि पर्यटन स्‍थलों पर व्‍यवसायिक वद्धि होने के साथ ही यहां के स्‍थानीय लोगो को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे। 

श्री विश्‍वनाथन ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे जिसके अंतर्गत प्रख्यात मैहर बैण्ड तथा प्रदेश के लोक नृत्‍यों दलो द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

अनेक सत्र होंगे आयोजित

श्री विश्‍वनाथन ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन का प्रथम सत्र दिनांक 25 मार्च को रिस्‍पांसिबल टूरिज्‍म सोसायटी ऑफ इंडिया (RTSOI) के  सहयोग से रिस्पांसिबल टूरिज्‍म विषय पर आधारित होगा, जिसके अंतर्गत मुख्‍य बिन्‍दू कैसे खजुराहो आइकॉनिक डेस्‍ट‍िनेंशन (Iconic Destination) के रूप में रिस्‍पांसिबल टूरिज्‍म का उदाहरण बन सकता है इस विषय पर पर्यटन विशेषज्ञ अपना वक्तव्य देंगे। इस सत्र में म.प्र. पर्यटन, जिला प्रशासन, पंचायती राज्‍य संस्‍था, होटल व्‍यवसायी, होम स्‍टे, गाईड्स तथा स्‍थानीय ट्रेवल एजेंट, टूर ऑपरेटर शामिल होंगे।

द्वि‍तीय दिवस 26 मार्च 2021 को इंडिया कन्‍वेंशन प्रमोशन ब्‍यूरो India Convention Promotion Bureau (ICPB) के वाइस चैयरमेन श्री अमरेश तिवारी रोड मैप फॉर माइस इंडस्ट्री (Road Map For MICE Industry) विषय पर अपना वक्‍तव्‍य देंगे इसके साथ ही पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री अरविंद सिंह माइस टूरिज्‍म के राष्‍ट्रीय महत्‍व (National Vision on MICE) पर अपना उद्बोधन देंगे साथ ही म.प्र. पर्यटन के पूर्व प्रबंध संचालक श्री अश्‍वनि‍ लोहानी सत्र को वर्चुअली संबोधित करेंगे तथा  म.प्र. शासन के प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्‍कृति श्री शिवशेखर शुक्‍ला मध्‍यप्रदेश माइस विजन (MP MICE Vision) विषय पर अपना उद्बोधन देंगे।

द्वि‍तीय दिवस के प्रथम सत्र का विषय होगा ‘’मीट इन इंडिया’’ माइस डेस्टिनेशन के रूप में भारत। इस सत्र में भारत को माइस डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए आवश्‍यक रणनीति और कार्य जैसे होटलों का विस्‍तार, कनेक्टिविटी, सर्विस प्रोवाइडर की उपलब्‍धता, कुशल मानव संसाधनों की उपलब्‍धता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा। इस सत्र को पर्यटन उद्योग के विशेषज्ञ तथा ICPB के सदस्‍य संबोधित करेंगे।

द्वितीय सत्र का विषय होगा- ‘’आइकॉनिक खजुराहो की संस्‍कृति, प्रकृति एवं धरोहर’’ जैसे कि विदित है कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने पूरे भारत में 19 आइकॉनिक पर्यटन स्‍थल चिन्हित किए है। जिनमें खजुराहो भी शामिल है। इन स्‍थलों को विश्‍व स्‍तर देने के लिए मंत्रालय खाका तैयार कर रहा है। इस सत्र में आइकॉनिक खजुराहो के मास्‍टर प्‍लान पर विचार-विमर्श होगा साथ ही खजुराहो को सस्‍टेनेबल और रिस्पांसिबल टूरिज्‍म गंतव्‍य के रूप में स्‍थापित करने में आवश्‍यक रणनीतियों पर चर्चा होगी।

तृतीय सत्र यह आइकॉनिक गंतव्‍य खजुराहो का तकनीकी सत्र होगा। इस सत्र में खजुराहो के प्रस्‍तावित मास्‍टर प्‍लान पर विस्‍तार से चर्चा होगी डेस्‍टीनेशन, मार्केटिंग, प्रचार-प्रसार कौशल विकास, धरोहर एवं गंतव्‍य प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस सत्र में उद्योग के विशेषज्ञ, योजनाकार आदि सहभागिता करेंगे।

तृतीय दिवस 27 मार्च को हेरिटेज वॉक और वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। उसके उपरान्‍त आयोजन में बाहर से पधारे सभी अतिथियों एवं वक्‍तागणों के पन्‍ना/ चंदेरी तथा ओरछा भ्रमण के साथ आयोजन का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here