Home शिक्षा BPSC Prelims Exam : बिहार लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा दूसरी...

BPSC Prelims Exam : बिहार लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा दूसरी बार टली, अब 11 अप्रैल को होगी

234
0

बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती की प्री परीक्षा दूसरी बार टाल दी है. आयोग ने बताया कि यह परीक्षा अब 11 अप्रैल को होगी. इसका आयोजन पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, और गया में होगा.

बिहार लोक सेवा अयोग ने प्रोजेक्ट मैनेजर की प्री परीक्षा स्थगित कर दी है. यह परीक्षा पांच अप्रैल 2021 को होनी थी. अब यह 11 अप्रैल को होगी. आयोग ने नोटिफकेशन जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा अपरिहार्य कारणों से टाली जा रही है. परीक्षा का आयोजन पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, और गया में आयोजित होनी है. इसका समय दोहपर 12 बजे से 2:15 बजे तक होगा.

अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. इसके एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे.

दूसरी बार टली परीक्षा 

यह भर्ती परीक्षा प्रोजेक्ट मैनेजर के 69 पदों को भरने के लिए हो रही है. आयोग इस परीक्षा को पहले भी स्थगित कर चुका है. इससे पूर्व ये परीक्षा सात फरवरी को होने वाली थी. जिसे रद्द करके पांच अप्रैल किया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल 2020 में शुरू हुई थी. बता दें कि प्रोजेक्ट मैनेजर की प्री परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. इस परीक्षा में तीन भाग होंगे. पहले भाग में भारतीय अर्थशास्त्र एवं उद्योग से 70 अंक,दूसरे भाग में समसामयिक घटनाएं से 40 अंक और तीसरे भाग में मानसिक क्षमता जांच से 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here