उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक में निकाली गई भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के समय निकाली गई उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक की भर्ती एग्जाम को स्थगित करने का आदेश दे दिया गया है. 412 पदों पर यह भर्ती होनी थी जिसमें मंगलवार को एससी कैंडिडेट के लिए फिजिकल एग्जाम होने थे, लेकिन एग्जाम के रद्द होने की जानकारी कैंडिडेट को सुबह मिली. इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. आपको बताएं कि सरकार में राज्यमंत्री यतिस्वरानंद और विधायक सुरेश राठौर ने इस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी और लेन-देन के आरोप पहले लगाए थे और सीएम तीरथ से इसकी शिकायत भी की थी जिसके बाद एग्जाम को आनन फानन में स्थागित किया गया है.राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार यतिस्वरानंद का कहना है कि उन्होंने
स मामले पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बातचीत की थी और उन्हें इस मुद्दे पर गड़बड़झाले की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने इन परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है, हालांकि अधिकारियों की तरफ से इस पर कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है. डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव मुख्यालय के बाहर परीक्षा देने आए कैंडिडेट ने जमकर हंगामा भी किया था.