Home शिक्षा Exam 2021: ऑनलाइन होंगी 9वीं, 11वीं की परीक्षाएं, फोन पर भेजे जाएंगे...

Exam 2021: ऑनलाइन होंगी 9वीं, 11वीं की परीक्षाएं, फोन पर भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र

228
0

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का असर छत्तीसगढ़ में भी स्कूलों पर पड़ने लगा है. संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतते हुए रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने नौंवी और 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का आदेश दिया है. जिन छात्रों के पास ऑनलाइन परीक्षा के लिए इंटरनेट और स्मार्टफोन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं उन्हें ऑफलाइन परीक्षा के विकल्प दिए गए हैं.

रायपुर के डीईओ एएन बंजारा ने न्यूज़ 18 को बताया कि स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं. तारीख और समय स्कूल प्रबंधन ही निर्धारित करेंग और छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए उनके मोबाइल पर

ही प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे जिनके जवाब घर पर लिखकर छात्रों को जमा कराना होगा.

जल्द घोषित होगी परीक्षा तिथि

शिक्षा अधिकारियों के अनुसार, नौंवी और 11वीं की परीक्षा तिथियां 20 मार्च तक घोषित की जा सकती हैं. जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी तक ऑनलाइन परीक्षा कराने से पीछे हट रहे थे. उनका कहना था कि उनका कहना था कि दूर-दराज के गांवों में अधिकतर बच्चों के पैरेंट्स के पास मोबाइल फोन नहीं है. साथ ही वहां पर नेटवर्क की भी समस्या बनी रहती है. इसलिए ऑनलाइन परीक्षा कराना संभव नहीं है. लेकिन मार्च के शुरुआती दिनों से अचानक ही कोरोना के केस बढ़ गए हैं. इस वजह से अब स्कूल में परीक्षाएं आयोजित करना जोखिम भरा हो गया है.
पहली से 8वीं तक की नहीं हो रही परीक्षाएं 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली से आठवीं तक की परीक्षा नहीं ली जा रही है. पहली से आठवीं तक के छात्रों को असाइनमेंट दिए गए हैं और उसी के आधार पर नंबर भी दिए जाएंगे. 9वीं और 11वीं की परीक्षा को लेकर अब तक संशय की स्थिति थी. लेकिन रायपुर डीईओ ने इसे लेकर भी निर्देश जारी कर दिए हैं.

हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में परीक्षाएं किस तरह से ली जाएंगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है क्योंकि ये आदेश केवल रायपुर जिले के लिए ही जारी किया गया है. प्रदेश के अन्य जिलों में समीक्षा के बाद आगे का फैसला लिया जा सकता है. वहीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन ही ली जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here