Home शिक्षा न कोचिंग न टेस्ट सीरीज, इंटरनेट से पढ़ाई कर आईएएस बनीं अनुकृति...

न कोचिंग न टेस्ट सीरीज, इंटरनेट से पढ़ाई कर आईएएस बनीं अनुकृति से जानिए सिविल सेवा के टिप्स

186
0

देश में ऐसे कई होनहार युवा हैं जो अपने बलबूते हर मुश्किल काम को आसान बना लेते हैं और सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अनुकृति शर्मा। जयपुर की अनुकृति शर्मा ने न कोचिंग ज्वॉइन की और न ही कोई टेस्ट सीरीज में भाग लिया। लेकिन उन्होंने आईएएस बनकर अपना खुद का सपना पूरा कर दिखाया। जहां आज के दौर में संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए युवा वर्ग हजारों-लाखों रुपए खर्च कर कोचिंग के जरिये तैयारी करता है, वहीं अनुकृति शर्मा ने सिर्फ इंटरनेट के जरिये पढ़ाई कर यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश में सरकारी नौकरियों में अगर सबसे लोकप्रिय कोई है तो वह है भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की नौकरी। इसमें पैसा, शोहरत, रूतबा और दबदबा सब कुछ है। लेकिन पहली बात तो यह कि देश की सिविल सेवा परीक्षा को क्लीयर कर पाना सबके बस की बात नहीं है। दूसरा आपने क्लीयर भी कर लिया तो अच्छी रैंक पाकर आईएएस बनना बड़ा मुश्किल काम है। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए देशभर में हजारों कोचिंग संस्थान हैं। जिनमें हजारों से लेकर लाखों तक में फीस ली जाती है। लेकिन अनुकृति ने अपनी खुद की तैयारी से इस परीक्षा में न केवल सफलता प्राप्त बल्कि एक सम्मानजनक रैंक हासिल की है। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान अनुकृति ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कई आसान और अहम टिप्स दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here