Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पटवारी भर्ती 2021: इस सूबे में फिर आया पटवारी बनने का मौका,...

पटवारी भर्ती 2021: इस सूबे में फिर आया पटवारी बनने का मौका, 1100 पदों पर भर्ती शुरू

123
0

सरकारी नौकरी पाने और वह भी पटवारी बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं के बेहतरीन मौका फिर लौट आया है। इस राज्य में पटवारी और कनाल पटवारी यानी नहरी क्षेत्र के लिए पटवारी भर्ती की प्रक्रिया पुन: शुरू कर दी गई है। यह भर्ती पटवारी के 1100 पदों के लिए हो रही है। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की संदर्भ अधिसूचना क्रमांक 7/2019, 8/2019 और 9/2019 जो 12 जून, 2019 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। तब 13 जून और 14 जून, 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती को आयोग ने दोबारा शुरू कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 1100 पटवारी और कनाल पटवारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोलने के बारे में एक नोटिस जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वे अब आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में 08 मार्च, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण विंडो को फिर से खोला जाएगा। ध्यान दें कि जिन उम्मीदवारों ने पहले पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here