Home शिक्षा यूजीसी नेट जेआरएफ : आवेदन की आखिरी तिथि आगे बढ़ी, ऊपरी आयु...

यूजीसी नेट जेआरएफ : आवेदन की आखिरी तिथि आगे बढ़ी, ऊपरी आयु सीमा में भी हुआ बदलाव

214
0

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने वर्ष 2021 के यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। बता दें कि देशभर के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की योग्यता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी जेआरएफ के लिए आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 02 मार्च थी। इसे अब बढ़ाकर 09 मार्च, 2021 कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा साल में दो बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अब 09 मार्च, 2021 को मध्यरात्रि तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2021 कर दी गई है। जबकि आवेदन फॉर्म में सुधार हेतु 12 मार्च से लेकर 16 मार्च तक का समय दिया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए की ओर से परीक्षा 11 चरण में यानी मई माह के 11 दिन में होगी। यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए परीक्षाएं 02 मई से 17 मई 2021 के बीच आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही परीक्षा में भाग लेने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए ऊपरी आयु सीमा बढ़ाई गई है। यह बदलाव सिर्फ इस परीक्षा के लिए मान्य होगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है और आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आखिरी स्लाइड में देखें। साथ वहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर तुरंत आवेदन कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here