भारतीय सेना देश भर में डी फार्मा पदों के लिए भर्ती रैली कर रही है. इसी क्रम में राजस्थान के जयपुर, झुंझनू, कोटा और अलवर एआरओ के अभ्यर्थियों के लिए भी रैली होने जा रही है.
भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे राजस्थान के युवाओं के लिए शानदार अवसर है. दरअसल, भारतीय सेना सिपाही डी फार्मा पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2021
रैली की तिथि- 08 मार्च से 30 मार्च 2021
रैली स्थल – 8वीं बटालियन सीआईएसएफ पीटी ग्राउंड, कुंडा, जयपुर
एआरओ जयपुर – सीकर, टोंक और जयपुर
एआरओ झुंझनू – हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझनू और चुरू जिला
एआरओ कोटा- बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद
एआरओ- अलवर – भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा
आवश्यक योग्यता- 12वीं पास होने के साथ न्यूनतम 55% अंकों के साथ डी फार्मा पास होने का सर्टिफिकेट/ 50% अंकों के साथ बी फार्मा पास का सर्टिफिकेट भी मान्य होगा.
आयु सीमा- 19-25 वर्ष
लंबाई- 170 सेंटीमीटर
सीना- बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर, फुलाने के बाद 75 सेंटीमीटर
विशेष छूट- सर्विसमैन, एक्स सर्विसमैन, शहीदों की विधवाओं, एक्स सर्विसमैन की विधवाओं को लंबाई में दो सेंटीमीटर, सीना में एक सेंटीमीटर और वजन में दो किलोग्राम की छूट मिलेगी. वहीं, खिलाड़ियों को लंबाई दो सेंटीमीटर, चेस्ट में तीन सेंटीमीटर और वजन में पांच किलोग्राम की छूट मिलेगी.
रैली में साथ ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स
एडमिट कार्ड
फोटोग्राफ
एजुकेशन सर्टिफिकेट
निवास, जाति, धर्म प्रमाण पत्र
कैरेक्टर सर्टिफिकेट्स
एफिडेविट
सिंगल बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और आधार कार्ड
रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
अविवाहित होने का सर्टिफिकेट- नोटिफिकेशन के अनुसार अविवाहित होने का सर्टिफिकेट छह महीने से पुराना नहीं होना चाहिए. यह ग्राम सरपंच या म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जारी जारी होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
रैली में फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद तुरंत अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा के दो पेपर होंगे. दोनों में न्यूनतम 40-40% अंक हासिल करने अनिवार्य होंगे.
सेना की ओर से विशेष निर्देश
-आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान पूवर्क पढ़ लें
– रैली स्थल पर ज्यादा समय लगने पर पर्याप्त पानी पीते रहें
-रैली के दौरान अपने एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं
-आर्मी भर्ती रैली की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क होती है, किसी को पैसे न दें
-परफॉमेंस को ठीक करने के लिए किसी तरह के ड्रग का सेवन न करें