सीआईएसएफ सिपाही भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 फरवरी 2021 को जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी सीआईएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
सीआईएसएफ (CISF) सिपाही 2019 लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. केंद्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख जारी की है. इस परीक्षा के संबंधित अभ्यर्थी वेबसाइट से परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 21 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी.
विभिन्न जोन के अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा
सीआईएसएफ (CISF) के अनुसार लिखित परीक्षा के लिए नार्थ जोन के 4427, एनसीआर जोन के 2940, पश्चिमी जोन के 1486, सेंट्रल जोन के 1051, ईस्ट जोन 2792, साउथ जोन के 4199, साउथ-ईस्ट जोन के 1871, एनईजेड के 430 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. लिखित परीक्षा में कुल 19,196 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इस तारीख को जारी होगा प्रवेश पत्र
लिखित परीक्षा के लिए 27 फरवरी 2021 को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी इसे सीआईएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन देश भर के कुल 37 केंद्रों पर किया जाएगा.
होम
»
न्यूज
»
नौकरी न्यूज
CISF Exam 2021: इस तारीख को होगी सीआईएसएफ सिपाही की लिखित परीक्षा, जानें डिटेल
CISF Exam 2021: इस तारीख को होगी सीआईएसएफ सिपाही की लिखित परीक्षा, जानें डिटेल
CISF सिपाही भर्ती- 2019 की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित
सीआईएसएफ सिपाही भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 फरवरी 2021 को जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी सीआईएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
News18Hindi
Last Updated : February 18, 2021, 12:36 IST
Share this:
नई दिल्ली. सीआईएसएफ (CISF) सिपाही 2019 लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. केंद्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख जारी की है. इस परीक्षा के संबंधित अभ्यर्थी वेबसाइट से परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 21 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी.
विभिन्न जोन के अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा
सीआईएसएफ (CISF) के अनुसार लिखित परीक्षा के लिए नार्थ जोन के 4427, एनसीआर जोन के 2940, पश्चिमी जोन के 1486, सेंट्रल जोन के 1051, ईस्ट जोन 2792, साउथ जोन के 4199, साउथ-ईस्ट जोन के 1871, एनईजेड के 430 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. लिखित परीक्षा में कुल 19,196 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इस तारीख को जारी होगा प्रवेश पत्र
लिखित परीक्षा के लिए 27 फरवरी 2021 को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी इसे सीआईएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन देश भर के कुल 37 केंद्रों पर किया जाएगा.
परीक्षा का समय
100 नंबरों की लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों
भाषाओं में होगी और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएगे. परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी.
2019 में जारी किया गया था नोटिफिकेशन
सीआईएसएफ (CISF) की ओर से सिपाही व ट्रेड्समैन के 914 पदों पर भर्ती के लिए सितंबर 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2019 थी. इससे पहले इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 सितंबर 2020 को होने वाला था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया था.