भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन मेट के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ग्रुप सी यानी सिविलयन कैटेगरी के इस पद के लिए 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट वाले युवा आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना का हिस्सा बनने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका है. नौसेना में ट्रेड्समैन मैट के पदों पर ग्रुप सी कैटगरी के के लिए 1159 वैकेंसी हैं.
नौसेना इस पद को ‘सिविलयन एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ऑफ ट्रेड्समैन मेट’ (INCET TMM-2021) के जरिए भरती है. अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की शुरुआत- 22 फरवरी से
आवेदन की अंतिम तिथि- 07 मार्च
आवेदन शुल्क- 205 रुपये
पदों का की संख्या –
कुल पद- 1159
ईस्टर्न नेवल कमांड- 710
वेस्टर्न नेवल कमांड- 324
साउथर्न नेवल कमांड- 125
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष.
-अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 05 साल, ओबीसी को 03 साल की छूट मिलेगी. सामान्य वर्ग के दिव्यांग को 10 वर्ष, ओबीसी वर्ग के दिव्यांग को 13 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के दिव्यांग को 15 वर्ष की छूट मिलेगी.
-एक्स सर्विसमैन को मिलिट्री सर्विस में कार्यकाल+ तीन साल की छूट मिलेगी.इसके अलावा सामान्य वर्ग के खिलाड़ी को 05 साल, एससी/एसटी वर्ग के खिलाड़ियों को 10 साल की छूट मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/यूनिवर्सिटी से 10वीं पास होना चाहिए.साथ में संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया
-सबसे पहले आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी.इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी.
-परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनरिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड टेस्ट/क्वांटिटेटिव एबिलटी, जनरल इंग्लिश व कंप्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस से 25-50 अंकों के प्रश्न होंगे.
यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी.
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले ज्वाइन इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं
-इसके बाद होम पेज पर ज्वाइन नेवी के टैब में ways to join navy और उसमें ‘सिविलयन’ इसमें -ट्रेड्समैन मेट पर क्लिक करें
-एक नया पेज खुलेगा, जिसमें सबसे ऊपर ट्रेड्समैन मेट का विकल्प मिलेगा
-अब एक और नया पेज खुलेगा, इस पर दाहिनी तरफ रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करें
-पेज पर रजिस्टर करने के बाद अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और फोटो आदि अपलोड करें
-फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट ले लें