संक्रामक कोरोना महामारी के बीच देशभर में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा के दूसरे चरण का पेपर रविवार, 14 फरवरी को हुआ। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति पाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से होता है। इस पेपर के लिए देशभर में 40 शहरों में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रदान की जाने वाली 2000 स्कॉलरशिप के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा यानी नेशनल टेलेंट सर्च स्टेज एग्जामिनेशन-2020 (NTSE) के दूसरे चरण का आयोजन नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च ट्रेनिंग यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से किया गया था। परीक्षा में कुल 7,586 उम्मीदवारों ने भाग लिया है।