Home शिक्षा हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तारीख

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तारीख

72
0

छात्रवृत्ति नियमानुसार मैरिट के आधार पर 12वीं कक्षा के साइंस ग्रुप के 100, आर्ट्स व कार्मस के 100 और 10वीं कक्षा के 400 मेधावी पात्र छात्रों को दी जाएगी.

हिमाचल प्रदेश. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2020 में संचालित की गई दसवीं व 12वीं की परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद आए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा, जिसकी जवाबदेबी संबंधित विद्यार्थी और प्रधानाचार्य की होगी. उन्होंने कहा कि संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि नियमानुसार मैरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप, एससी, एसटी / बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित छात्रवृत्ति को छोड़कर अन्य विद्यार्थियों को केवल एक ही विभाग/संस्थान से छात्रवृत्ति देय होगी.

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित प्रधानाचार्य छात्रों के सहमति प्रपत्र/बिल प्रपत्र सत्यापित करते समय सभी तथ्य जांच लें, जिससे कि छात्रवृति एक ही विभाग/संस्था से प्रदान की जा सके.

इतने मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी उक्त छात्रवृत्ति के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यक्ता नहीं है. छात्रवृत्ति नियमानुसार मैरिट के आधार पर 12वीं कक्षा के साइंस ग्रुप के 100, आर्ट्स व कार्मस के 100 और 10वीं कक्षा के 400 मेधावी पात्र छात्रों को दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here