कृषि पर्यवेक्षक के पद के लिए 882 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें कुल 842 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 40 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए रखे गए हैं.
Rajasthan Agriculture Supervisor Bharti 2021 (RSMSSB) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा कृषि पर्यवेक्षक के पद के लिए 882 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें से 842 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 40 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं.
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए तय की गई अंतिम तिथि 17 मार्च, से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी तारीख
-नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 5 फरवरी 2021
-ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 16 फरवरी 2021
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 17 मार्च 2021
कुल पद
-कुल 882 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन
-गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 842 पद
-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 40 पद
आयु सीमा
-आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष के बीच रखी गई है.
-आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी.
-आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (कृषि) या बीएससी {कृषि उद्यान) ऑनर्स. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के साथ कृषि में उच्च माध्यमिक होना जरूरी है. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है.
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए.
राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए.
समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए.
सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए होगा.
परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं.
परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा 400 अंक की होगी जिसमें 100 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा
कुल सैलरी
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार कृषि पर्यवेक्षक के पद हेतु मैट्रिक्स लेवल-5 निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया
राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थियों का चपन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
अप्लाई कैसे करें
-आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
-इसके बाद रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा.
-फिर संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने पर लॉगइन पेज खुलेगा जिस पर आपको अपना आईडी और पासवर्ड के माध्यम लॉगइन करना होगा.
-यदि आपके पास आईडी नहीं है तो ‘नॉट ए रजिस्टर्ड यूजर’ पर क्लिक करके नई आईडी बना लें.
-अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसे पूरी तरह से भरकर और परीक्षा शुल्क का भुगतान करके सबमिट करना होगा.
-उम्मीदवार अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेें.