पहले यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण टाल दी गई. इसके बाद परीक्षा 31 जनवरी को कराने का ऐलान किया गया.
. सीबीएसई बोर्ड (CBSE)ने 31 जनवरी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देने वाले उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उम्मीदवार इन्हें बोर्ड की साइट पर भी जाकर पढ़ सकते हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी इन निर्देशों का पालन आवश्यक है. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का पैटर्न
-पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर-2 में भी 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
इन निर्देशों का करना होगा पालन
-कोविड-19 संक्रमण का कोई लक्षण न हों.
-उम्मीदवारों को 50 मिलीलीटर पारदर्शी बोतल में सैनिटाइज़र लेकर आना होगा.
-मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा.
-पानी की बोतल भी पारदर्शी होनी चाहिए.
-अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड जैसा पहचान पत्र भी लेकर आएं.
-सार्वजनिक क्षेत्रों में थूकने से बचना होगा.
-उम्मीदवार एक-दूसरे से हाथ और गले न मिलें.
-परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए सुरक्षित तरीका अपनाएं.