Home राष्ट्रीय ‘सूरत दुनिया का दूसरा सबसे विकसित होता शहर’, पढ़ें PM मोदी की...

‘सूरत दुनिया का दूसरा सबसे विकसित होता शहर’, पढ़ें PM मोदी की 10 खास बातें

82
0

पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट (Ahmedabad metro) के 28.25 किमी लंबे दूसरे चरण और 40.35 किमी लंबे सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट (Surat Metro) के लिए भूमि पूजन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को गुजरात को दो तोहफे दिए हैं. पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट (Ahmedabad metro) के 28.25 किमी लंबे दूसरे चरण और 40.35 किमी लंबे सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट (Surat Metro) के लिए भूमि पूजन किया. वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये किए गए इस भूमि पूजन के बाद उन्‍होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात (Gujarat) का दूसरा बड़ा शहर है जो मेट्रो जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ेगा. सूरत में मेट्रो नेटवर्क एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा.

बता दें कि ये मेट्रो परियोजनाएं इन शहरों में पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्‍ध कराएंगी. अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण में कुल 28.25 किलोमीटर की लंबाई के दो कॉरिडोर होंगे. कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे.

पीएम मोदी के संबोधन की 10 खास बातें-
-पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले के 10-12 साल में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी. वहीं बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है.

-पीएम ने कहा कि दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं. आज हम शहरों के परिवहन को एक इंटीग्रेटेड सिस्टम के तौर पर विकसित कर रहे हैं. यानी बस, मेट्रो, रेल सब अपने अपने हिसाब से नहीं दौड़ें, बल्कि एक सामूहिक व्यवस्था के तौर पर काम करें, एक दूसरे के पूरक बनें.

-पीएम मोदी ने कहा, ‘आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा भारत में है. सबसे बड़ा एफोर्डेबल हाउसिंग प्रोग्राम भारत में चल रहा है. सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम भारत में चल रहा है. 6 लाख गांवों को तेज इंटरनेट से जोड़ने का कार्य भी भारत में चल रहा है.’

-पीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 10 लाख नए पानी के कनेक्शन दिए गए हैं. बहुत जल्द गुजरात के हर घर तक नल से जल पहुंचने वाला है. सिंचाई के लिए भी आज गुजरात के उन क्षेत्रों तक पानी पहुंचा है, जहां कभी सिंचाई की सुविधा असंभव मानी जाती थी. सरदार सरोवर बांध हो, सोनी योजना हो, वॉटर ग्रिडस का नेटवर्क हो.

-गुजरात के सूखाग्रस्त क्षेत्रों को हरित करने के लिए व्यापक काम किया गया है. अब गुजरात के हर गांव तक पानी पहुंच चुका है. इतना ही नहीं अब करीब 80% घरों में नल से जल पहुंच रहा है.

-पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तरायण की शुरुआत में आज अहमदाबाद और सूरत को बहुत ही अहम उपहार मिल रहा है. देश में मेट्रो मार्ग को मजबूत किया जा रहा है. इससे सूरत के व्‍यापारिक नेटवर्क आपस में जुड़ेंगे.’

-पीएम ने कहा कि आज अहमदाबाद में 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है. ये दिखाता है कि कोरोना के इस काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं.

-पीएम मोदी ने कहा, ‘गुजरात के शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीते वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. विशेष रूप से गांव में सड़क, बिजली और पानी की स्थिति में बीते 2 दशकों में जो सुधार आया है. वो गुजरात की विकास यात्रा का बहुत अहम अध्याय है.

-पीएम ने कहा कि बीते 6 वर्षों में देश में स्वास्थ सेवाओं से जुड़ी योजनाएं शुरू हुई हैं उनका भी लाभ गुजरात को बहुत व्यापक रूप से मिल रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मुफ्त इलाज मिला है.

-अहमदाबाद का पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक होगा और इसकी कुल लंबाई 22.83 किलोमीटर होगी, जबकि दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक होगा और इसकी कुल लंबाई 5.41 किलोमीटर होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here