Gold Silver Price, 6 January 2021: घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में आज तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी (Silver Prices Today) 156 रुपये प्रति किग्रा महंगी हो गई. जानकारों के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये (Dollar Vs Rupee) में बढ़त के कारण सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है.
भारतीय बाजारों में आज गोल्ड के भाव में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, अभी ये 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर ही बना हुआ है. दिल्ली सर्राफा बाजार में 6 जनवरी 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में 71 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी दर्ज की गई. वहीं, चांदी के दाम में आज 156 रुपये की मामूली बढ़त हुई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 51,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 69,926 रुपये प्रति किग्रा पर थी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमत जस की तस रही.
सोने की नई कीमतें (Gold Price, 6 January 2021) –
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 71 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गया. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 51,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज कल के स्तर 1,949 डॉलर प्रति औंस पर ही रहा.
चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 6 January 2021) – चांदी की बात करें तो बुधवार को इसमें मामूली तेजी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में महज 156 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई है. अब इसके दाम 70,082 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में आज चांदी का भाव 27.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. कल भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव यही रहा था.
क्यों आई सोने में गिरावट- एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतें स्थिर रहने के बाद भी भारतीय बाजारों में सोने के दाम में कमी दर्ज की गई है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त दर्ज की गई है. रुपया आज कल के भाव पर ही खुला. हालांकि, बाद में रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे बढ़कर 73.14 पर पहुंच गया. इसी के चलते सोने के भाव में गिरावट आई है.