Home शिक्षा CG State Service Prelims: छत्तीसगढ़ पीसीएस- राज्य सेवा प्रीलिम्स 2020 परीक्षा 14...

CG State Service Prelims: छत्तीसगढ़ पीसीएस- राज्य सेवा प्रीलिम्स 2020 परीक्षा 14 फरवरी को, अप्लाई की लास्ट डेट 12 जनवरी

82
0

CG PSC State Service Prelims Examination 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स 12 जनवरी 2021 तक करें अप्लाई.

Chhattisgarh PSC {CG PSC} State Service Prelims Examination 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग {CG PSC} ने राज्य सेवा परीक्षा {प्रारंभिक} 2020 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2021 है. स्नातक पास कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल साईट पर जाकर अपने ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी तक कर सकते हैं. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 14 दिसंबर 2020 से ही ऑनलाइन अप्लाई का लिंक एक्टिव कर दिया था. जो कैंडिडेट्स अभी तक अपने आवेदन अप्लाई नहीं किये हैं वे अब बिना देरी किये हुए अप्लाई कर दें. उन्हें लास्ट डेट का इंतजार नहीं करना चाहिए. ताकि लास्ट डेट के समय होने वाली अधिक ट्रैफिक की समस्या से सामना न करना पड़े.

आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 {Chhattisgarh PSC State Civil Services Prelims Exam 2020} को प्रदेश के 17 जिलों में बनाए गे विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 14 फरवरी 2021 को आयोजित करने के लिए प्रस्तावित है.

महत्त्वपूर्ण तारीखें:

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 2 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की प्रारंभिक तारीख- 14 दिसंबर 2020
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 12 जनवरी 2021 को रात59 बजे तक
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की तारीख – 14 फरवरी 2021
मुख्य परीक्षा की प्रस्तावित तारीख: 18, 19, 20 और 21 जून 2021

पदों की कुल संख्या – 143 पद

पदों का विवरण:

1: उप जिलाध्यक्ष – 12
2: उप पुलिस अधीक्षक – 2 पद
3: लेखा अधिकारी – 06 पद
4: खाद्य अधिकारी /सहायक संचालक
5: राज्यकर सहायक आयुक्त -02 पद
6: जिला आबकारी अधिकारी- 1सहायक संचालक
7: सहायक पंजीयक
8: मुख्य नगर पालिका अधिकारी {ख एवं ग}
9: बाल विकास परियोजना अधिकारी
10: छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा
11: नायब तहसीलदार
12: आबकारी उप निरीक्षक
13: उप पंजीयक
14: सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी
15: सहायक जेल अधीक्षक

आवश्यक योग्यता: कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याय / संस्थान से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें.

आयु सीमा –उप पुलिस अधीक्षक के 21 से 28 साल और अन्य पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर चयन प्रीलिम्स परीक्षा. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन आवेदन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 12 जनवरी 2021 के पहले अप्लाई करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here