Home राष्ट्रीय Smartphone को खरीदने के बाद जरूर कर लें ये 4 काम

Smartphone को खरीदने के बाद जरूर कर लें ये 4 काम

108
0

स्मार्टफोन को खरीदने के बाद कुछ जरूरी एप्स को डाउनलोड कर लेना चाहिए, ताकि आप इमरजेंसी कंडीशन में उनकी सहायता ले सकें. इनमें कई सरकारी एप्स शामिल हैं.

आज के दौर में लोग अपने स्मार्टफोन को जल्दी-जल्दी बदलते हैं, ताकि एडवांस टेक्नोलॉजी वाली डिवाइस के साथ जुड़े रहें. स्मार्टफोन खरीदने के बाद यूजर्स को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिन्हें अपनाकर वे अपने फोन को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं. फोन को सेफ रखना वैसे तो एक चैलेंज होता है, लेकिन यह काफी जरूरी भी होता है. ऑफिस के काम से लेकर घर की ग्रॉसरी तक लोग फोन में सेव कर लेते हैं, ऐसे में फोन की सेफ्टी के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको उन्हीं जरूरी बातों के बारे में बताएंगे.

जरूरी एप्स को करें इंस्टॉल

स्मार्टफोन को लेने के बाद सभी को कुछ जरूरी एप डाउनलोड कर लेने चाहिए. कोरोना के दौर में आरोग्य सेतु उनमें से एक है. इसके अलावा आप अपने काम के एप को भी इंस्टॉल कर सकते हैं. सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल अकाउंट को सेट कर लेना चाहिए. अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं, तो कई तरह के कैमरा फिल्टर्स वाले एप्स भी प्ले स्टोर पर मौजूद हैं.

Widgets को हटाकर बैटरी की बचत करें

अक्सर लोग नए फोन में बैटरी की शिकायत करते हैं. उन्हें लगता है कि बैटरी का बैकअप अच्छा नहीं है, लेकिन वे फोन में पहले से मौजूद विजेट्स को हटाकर पावर सेव कर सकते हैं. जब आप नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपके फोन में कई widgets होते हैं. ये Widgets पहले से ही आपके फोन में इंस्टॉल रहते हैं. कंपनी की ओर से कई ऐप्स भी दिए गए होते हैं जो आपकी बैटरी को ज्याद खर्च करते हैं. इन सभी को हटाकर आप अपनी बैटरी की बचत कर सकते हैं.

स्क्रीन की सुरक्षा का रखें ध्यान

अक्सर आपके हाथ से फोन छूटकर जमीन पर गिर जाते हैं और उनकी स्क्रीन को नुकसान हो जाता है. इस कंडीशन से बचने के लिए फोन को खरीदने के तुरंत बाद उसमें स्क्रीनगार्ड लगवा लेना चाहिए. फोन की सुरक्षा के लिए आपको स्क्रीनगार्ड जरुर लगवा लेना चाहिए.

सिक्योरिटी भी है जरूरी

फोन के हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर की सुरक्षा भी काफी जरूरी होती है. आपको फोन के डेटा की सिक्योरिटी का भी ध्यान रखना है. फोन खरीदने के बाद इसे सिक्योर बनाने के लिए कुछ तरीके ज़रूर अपना लें. इसमें पासवर्ड, फिंगरप्रिंट, पैटर्न लॉक और फेस लॉक में से कोई भी तरीका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here