Home छत्तीसगढ़ Class 12th Board Exam: इन आसान टिप्स से मैथ्स में आएंगे बेहतरीन...

Class 12th Board Exam: इन आसान टिप्स से मैथ्स में आएंगे बेहतरीन अंक

80
0

बोर्ड की परीक्षाएं काफी नजदीक हैं, ऐसे में छात्रों की तैयारी भी तेजी से शुरू हो चुकी है।अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आखिरी समय में हड़बड़ी के बजाय छात्रों को पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।छात्रों का आगे का भविष्य काफी हद तक बोर्ड परीक्षाओं पर ही निर्भर करता है।खास तौर पर 12वीं कक्षा के छात्रों का।आगे करियर के लिए कौन से विषय चुनेंगे, किस क्षेत्र की तैयारी करेंगे आदि कई महत्वपूर्ण बातें उनके बोर्ड के प्रदर्शन पर ही निर्भर करती हैं।ऐसे में पहले से शुरू की गई तैयारी आपके बेहतरीन प्रदर्शन में तो सहायक होती ही है साथ ही परीक्षा के समय आप तनाव मुक्त तभी महसूस करते हैं।अक्सर विज्ञान वर्ग के छात्रों को मैथ्स की तैयारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये एक ऐसा विषय है जो कई छात्रों की परेशानी का कारण बना है।

मैथ्स में अच्छे अंक प्राप्त करना काफी आसान है। बस जरूरत हैं तो लगातार मेहनत व स्मार्ट तरीके से तैयारी करने की।आज हम मैथ्स की तैयारी से जुड़े ऐसे ही तीन टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी तैयारी को और भी आसान बना देंगी।

लगातार प्रैक्टिस – मैथ्स एक प्रैक्टिस बेस्ड विषय है। अधिक से अधिक प्रैक्टिस आपको इस विषय में सफलता दिलाती है।रुटीनबद्ध तरीके से डेली प्रैक्टिस करना मैथ्स को मजबूत करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इससे आपके कॉनसेप्ट भी क्लीयर होते हैं साथ ही आपकी स्पीड व ऐक्यूरेसी भी सुधरती है
रटने के बजाय समझने का प्रयास करें – मैथ्स में थ्योरी का भाग काफी कम होता है, इसलिए इसे रटने के बजाय समझने का प्रयास करें।रटी हुई चीजें आप आसानी से भूल सकते हैं लेकिन समझी हुई बात हमेशा आपके पास रहती है। इस तरीके से आप कठिन कॉनसेप्ट को भी आसानी से समझ सकते हैं।
एक ही गलती बार बार न दोहराएं – अक्सर छात्र किसी सवाल का सही जवाब न आने पर लगातार उसे करते रहते हैं।जब किसी कॉनसेप्ट में आपको बहुत दिक्कत हो रही हो तो बेहतर है उसे छोड़कर आगे बढ़ा जाए और उस कॉनसेप्ट को समझने के लिए किसी एक्सपर्ट की सहायता ली जाए।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप मैथ्स की तैयारी बेहतरीन कर सकते हैं।इसके अलावा आपकी तैयारी को और भी पक्का करने के लिए safalta.com लेकर आया है खास 12 बोर्ड फ्री मैथ्स स्पेशल क्लास

जिसमें मैथ्स के सुपरहीरो कहे जाने वाले भगवती सर आपकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराएंगे। ये क्लासेज बिल्कुल फ्री हैं।तो फिर देर किस बात की आज ही विजिट करें safalta.com और पक्की करें बोर्ड की अपनी तैयारी। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- https://bit.ly/3qANgl8 अथवा अभी भरें ये फॉर्म – https://forms.gle/gNXUybfz6zVZAdZm6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here