Home छत्तीसगढ़ बस्तर में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों को...

बस्तर में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों को नीति आयोग ने सराहा।

लेख/समाचार/साहित्य आदि E Mail : newshindustan2020@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं|

127
0

रायपुर, 01 अक्टूबर 2020:  नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला बस्तर में सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की है, बस्तर की खबर इसलिए भी जरूरी है, कि यह इलाका आदिवासी अंचल है, और चिकित्सा की जागरूकता शहरों के मुक़ाबले कम ही होती है। बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित एक बैठक की तस्वीर को ट्वीट करते हुए बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के प्रदर्शन का यह एक शानदार उदाहरण है, कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गों को जागरुक किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा कोरोना के दौरान बुजुर्गों की देखभाल के लिए सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें उन्हें सभी जानकारी के साथ ही उनके जीवन शैली और दिनचर्या के बारे में जानकर उनकी मदद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here