भोपाल, 16-09-2020 : सामाजिक बुराई एवं आपराधिक घटनाओं से निपटने में अदम्य साहस एवं बहादुरी का परिचय देने वाले बच्चों को भारतीय बाल कल्याण परिषद, नईदिल्ली द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जायेंगे। इसके लिये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री चन्द्रसेना भिडे ने बताया कि अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रमाणिक कार्य करने वाले 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को यह पुरस्कार दिए जाने हैं। पुरस्कार प्राप्त करने के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरने होंगे। विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.iccw.co.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में 30 सितम्बर तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इस कार्यालय से भी इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अदम्य साहस व बहादुरी दिखाने वाले बच्चों को मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार
30 सितम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित