Home छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण से दिल्ली एम्स के पूर्व विभागाध्यक्ष की मौत

कोरोना संक्रमण से दिल्ली एम्स के पूर्व विभागाध्यक्ष की मौत

341
0

नई दिल्ली। धीरे-धीरे कोरोना का खौफ बढ़ने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जे एन पांडेय की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। उनका निधन उनके आवास पर 23 मई 2020 शुक्रवार की रात को हुआ। वे पिछले कई दिनों से होम आइसोलेशन में थे। राजधानी दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12, 910 हो गई है। वहीं इनमें से 6,412 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में कोरोना से अब तक 231 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले शुक्रवार को 660 नए मरीज मिले थे। ये एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। डा. पांडेय का मेडिकल साइंस में बड़ा योगदान था। हाल में उन्होंने प्रदूषण का लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर पर रिसर्च भी किया था। मौजूदा कोरोना संकट के दौरान भी उन्होंने इस बीमारी से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण विचार और सुझाव दिया था। मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here