Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़, रायपुर में सब्जियों के दाम हुए आधे, बस्तर के ग्रामीण अंचलों...

छत्तीसगढ़, रायपुर में सब्जियों के दाम हुए आधे, बस्तर के ग्रामीण अंचलों में भी सोशल डिस्टेंसिंग

सब्जियों, फल और आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति और कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

208
0

रायपुर, 28 मार्च 2020, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के तत्काल बाद ही सभी सब्जियों के दाम लगभग आधे हो गए है, सब्जियों में कल जहां भिंडी, भटा, गोभी और टमाटर के दाम 40 रूपए के करीब थे, वो सीधे आधे 20 रूपए किलो हो गए हैं, गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के नाम प्रेषित अपने संदेश में कोरोना वायरस से बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही कलेक्टरों को कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए थेए श्री बघेल ने लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न रहे, इसके के सभी जिला प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे, जिसका सीधा लाभ आज जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा था कि उनके ध्यान में यह आया है कि कुछ स्थानों पर लॉक डाउन के संकट का लाभ उठाकर कुछ व्यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए हैं और कुछ लोग कालाबाजारी में लग गये है, यह अत्यंत ही आपत्तिजनक है, व्यापारी भाईयों से निवेदन है कि वे अनुचित लाभ न उठाएं और सेवा भाव से लोगों को दैनंदिनी आवश्यकता वाली वस्तुओं की आपूर्ति करें। हम किसी कीमत पर कालाबाजारी नहीं होने देंगे, उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि कालाबाजारियों से कड़ाई से निपटें और आम जनता को सही दामों पर वस्तुओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए गए कि आवश्यक वस्तुओंए सब्जीए फल आदि के परिवहन की व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आये। जो लोग साग-भाजी, फल आदि के काम से जा रहे हैं, उन्हें नहीं रोका जाए। साग-भाजी और फल की सभी को आवश्यकता है, इसकी निरंतर आपूर्ति बनी रहे।
छत्तीसगढ़ में वनवासी इलाके, बस्तर में भी ग्रामीण अंचलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदो एवं निःशक्तजनों को दालए चावल ओर सब्जी का वितरण किया जा रहा है, जिले के ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरंपच, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायक और मितानिन के द्वारा गाँव के जरूरतमंदो एवं निःशक्तजनों के लिए दाल, चावल, सब्जी आदि का वितरण किया जा रहा है, बस्तर कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली स्वयं इस काम को मोनिटर कर रहे हैं, ताकि जनमानस और जनजाति वर्ग को समस्याओं का सामना न करना पड़े ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here