Home शिक्षा छत्तीसगढ़ में दृष्टिबाधितों के लिए ई-पुस्तकालय, दृष्टिबाधित 3 लाख से अधिक किताबों...

छत्तीसगढ़ में दृष्टिबाधितों के लिए ई-पुस्तकालय, दृष्टिबाधित 3 लाख से अधिक किताबों का ले सकेंगे लाभ।

पंजीयन, ब्रेल प्रेस, बिलासपुर के माध्यम से करा सकते हैं।

140
0

रायपुर (छ.ग) 14.02.2020 : छत्तीसगढ़ में दृष्टिबाधितों के लिए ई-पुस्तकालय की सुविधा शुरू की गई है, यहाँ समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित ब्रेल प्रेस, बिलासपुर द्वारा दृष्टिबाधितों के लिए विभिन्न विषयों और भाषाओं में 3 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं, पुस्तकों को ब्रेल रूपांतरण और आवश्यतानुसार ऑडियो एवं ईपीयूबी फार्मेट में तैयार कर सुगम्य पुस्तकालय में अपलोड किया गया है। दृष्टिबाधित पंजीयन कराकर लाईब्रेरी का लाभ उठा सकते हैं। ब्रेल प्रेस द्वारा तैयार 11वीं और 12वीं कक्षा की किताबें भी ई-पुस्तकालय में अपलोड की गई हैं, पंजीयन पश्चात अब दृष्टिबाधित एन्ड्रायड फोन, डीजी प्लेयर, ऑरपिट रीडरएब्रेलमी एवं कम्प्यूटर के माध्यम से पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे, 50 से अधिक दृष्टिबाधित बच्चों का पंजीयन ई-पुस्तकालय के लिए किया जा चुका है, ई-पुस्तकालय के संचालन और नवीन प्रौद्योगिकी के माध्यम से पुस्तकों का ब्रेल रूपांतरण एवं ऑडियो एवं ईपीयूबी फार्मेट में तैयार कर सुगम्य पुस्तकालय में अपलोड करने और ई-पुस्तकालय के उपयोग के लिए बिलासपुर में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया गया है। ब्रेल प्रेस ई.पुस्तकालय में दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिहीन निःशक्तजनों का पंजीयन, एक पासपोर्ट साइज फोटो, निःशक्तता प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर तथा ई-मेल आईडी के आधार पर किया जाता है। ई-लाईब्रेरी में पंजीयन के पश्चात यूजर आई.डी और पासवर्ड दिया जाता है, जिससे ऑनलाइन लाईब्रेरी का लाभ उठाया जा सकता है। ई-पुस्तकालय की सदस्यता के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र अनिवार्य है, पांच सदस्यों तक के पंजीयन के लिए मोबाईल नंबर 8357929145, 7999504315,8962710782 पर संपर्क किया जा सकता है। सुगम्य पुस्तकालय भारत सरकार और डेजी फोरम ऑफ इंडियाए नई दिल्ली के माध्यम से प्रारंभ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here