Home छत्तीसगढ़ बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बच्चियों को वितरित...

बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बच्चियों को वितरित किया चश्मा।

197
0

रायपुर, 21 नवम्बर 2019, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले में 14 से 20 नवम्बर तक राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में चश्मा वितरित कर दृष्टिदोष से बाधित बालिकाओं को चश्मा भी पहनाया। उल्लेखनीय है कि बाल नेत्र सुरक्षा का शुभारंभ बाल दिवस के मौके पर 14 नवंबर को मुख्यमंत्री के संदेश वाचन से किया गया। गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान नेत्र सहायक अधिकारीए चिरायु दल एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रोजाना स्कूलों में जाकर बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिले में 271 स्कूलों के 18,429 बच्चों की आंखों की जांच की गई। इसमें 525 बच्चों के दृष्टिदोष से बाधित पाए जाने पर 74 बच्चों को तत्काल चश्मा वितरण किया गया। साथ ही तीन गंभीर प्रकरण का चिन्हांकन कर हायर सेंटर में रिफर किया गया, ताकि इन बच्चों का सम्पूर्ण उपचार हो तथा नजर की तकलीफ दूर किया जा सके। कम नजर की वजह से पढ़ाई में ध्यान नहीं दे सकने वाले बच्चों के लिए यह योजना वरदान सबित हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here