नई दिल्ली, “सेल्फ4सोसाइटी” की थीम पर काम वाला “मैं नहीं हम” पोर्टल एवं एप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया है, इस पोर्टल का उद्देश्य सामाजिक मुद्दों और समाज की सेवा के लिए आई.टी पेशेवरों और संगठनों को एक मंच पर लाना है, इससे समाज के कमजोर तबकों की सेवा में खासकर प्रौद्योगिकी के फायदों के जरिए बड़े सहयोग को बढ़ावा देने में उत्प्रेरक की भूमिका अपेक्षित है। इस मौके पर श्री मोदी ने कहा कि सभी प्रयासों को चाहे वो छोटे हों या बड़े को महत्व दिया जाना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की बजट और योजनाएं हो सकती हैं, लेकिन किसी भी पहल की सफलता उसमें शामिल लोगों की भागादारी से मिलती है। प्रधानमंत्री ने मौके पर आई.टी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण से जुड़े पेशेवरों, उद्योग से जुड़ी हस्तियों और टेक्नोक्रेट को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि लोग दूसरों के लिए काम करना, समाज की सेवा करना और कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करना चाहते हैं। कहा कि हम ये सोचें कि कैसे अपनी ताकत का इस्तेमाल दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए करें। प्रधानमंत्री से संवाद करने वालों में आनंद महिंद्रा, श्रीमती सुधा मूर्ति और भारत की बड़ी आई.टी कंपनियों से जुड़े बड़ी संख्या में युवा पेशेवर शामिल थे।
आई.टी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण से जुड़े प्रोफेशनलों का प्रधानमंत्री से संवाद
“मैं नहीं हम” पोर्टल और एप लांच