रायपुर(छ.ग.), 27-09 : राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति की बैठक स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में प्रस्तावित नवीन समुदाय आधारित कार्यक्रम पढ़ना-लिखना अभियान और मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम की शुरूआत के संबंध में प्रारंभिक चर्चा हुई, साक्षर भारत कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की गयी। अधिकारियों ने बताया कि समुदाय के सहयोग से पढ़ना-लिखना अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत स्कूलों के बच्चे अपने परिवार के निरक्षर सदस्यों को साक्षर बनाएंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अनुसार डिजिटल उपकरणों के उपयोग की जानकारी, वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, श्रेष्ठ पालकत्व एवं जनकल्याणकारी विषयों पर जागरूक बनाने का कार्य किया जाएगा। सूचना खिड़की के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं जानकारी देने एवं उनका लाभ उठाने में सहयोग करने और व्यक्तित्व विकास-जीवन लक्ष्य निर्धारण-कैरियर गाईडेंस देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में संचालित किए जाएंगे। प्रथम चरण में राज्य की 13 नगर पालिका निगम, 44 नगर पालिका परिषद और 113 नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री साक्षरता केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। बैठक में सचिव स्कूल शिक्षा गौरव द्विवेदी, विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी.अन्बलगन, संचालक जनसम्पर्क चन्द्रकांत उइके, राज्य साक्षरता मिशन के संचालक एस.प्रकाश सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
स्कूलों के बच्चे अपने परिवार के निरक्षर सदस्यों को बनाएंगे साक्षर
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की बैठक में समुदाय के सहयोग से पढ़ना-लिखना अभियान चलाये जाने पर चर्चा