Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के सरगुजा के दरिमा में मुख्यमंत्री ने किया लगभग 650 करोड़...

छत्तीसगढ़ के सरगुजा के दरिमा में मुख्यमंत्री ने किया लगभग 650 करोड़ रूपये की लागत के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लगभग 156 करोड़ की लागत के 3422 मकानों और शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास

308
0

रायपुर(छ.ग.), 25-09 : प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान सरगुजा जिले के ग्राम दरिमा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लगभग 649 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत के 3 हजार 449 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया, इनमें 81 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से निर्मित 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 568 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले 3 हजार 431 विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत एक लाख 68 हजार हितग्राहियों को 116 करोड़ 44 लाख रूपये की सामग्री और चेक वितरित किये। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने मेण्ड्राकला में लगभग 39 करोड़ रूपये की लागत से सैनिक स्कूल में कराए गए द्वितीय चरण के निर्माण कार्य, लगभग 13 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच बिल्डिंग) अम्बिकापुर, 7 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से निर्मित कम्जोजिट भवन ब्लॉक बी, 3 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से निर्मित लाईव्हलीहुड कॉलेज भवन और 2 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से सुखरी में निर्मित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र शामिल हैं। इसी तरह डॉ. सिंह ने जिन कार्यो का भूमिपूजन किया, उनमें लगभग 374 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, लगभग 87 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लक्ष्मीपुर में भागीदारी से बनने वाले एक हजार 885 किफायती आवास, 57 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सुभाशनगर में भागीदारी से एक हजार 276 किफायती आवास, 11 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नमनाकला एवं फुन्दुरडिहारी में भागीदारी से 261 किफायती आवास निर्माण कार्य और 22 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से उदयपुर के सलका में निर्मित किये जाने वाला 132/33 के.व्ही. का विद्युत उपकेन्द्र का कार्य शामिल है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत 1 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 116 करोड़ 44 लाख रूपये की समाग्री एवं स्वीकृति पत्र वितरण का शुभारंभ किया। इनमें स्काई योजना के तहत 70 हजार 67 हितग्राहियों को निःशुल्क मोबाईल, 25 हजार 539 हितग्राहियों को 12 करोड़ 35 लाख रूपये का तेन्दूपत्ता बोनस, 25 हजार 583 हितग्राहियों को 72 लाख रूपये का चरण पादुका, 6 हजार 523 हितग्राहियों को 95 करोड़ 58 लाख रूपये से निर्मित होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृति आदेश, 400 हितग्राहियों को 12 लाख रूपये की लागत से उज्ज्वला गैस, 58 हितग्राहियों को श्रम विभाग की योजनाओं के तहत राजमिस्त्री टूलकिट, 17 हजार 149 हितग्राहियों को टिफिन और 3 हजार 881 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 13 लाख 58 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here