दतिया(म.प्र.) : दतिया के गायत्री गार्डन कल आयोजित एक समारोह में मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि यादव समाज मेहनती, स्वाभीमानी और विकासशील समाज है मेरी कामना है कि यादव समाज खूब आगे बढे हम उनका साथ देंगे। कार्यक्रम के दौरान नारान यादव पठ्ठपुरा द्वारा शौल श्रीफल के साथ जनसंपर्क मंत्री का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान अवधेश नायक ने अपने उदवोधन में कहा कि जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा दतिया के नागरिकों की अध्यात्मिक उन्नति के लिए पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड दतिया में कराया जा रहा है। इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन भी रासलीला के माध्यम से होगा। मेरा आप सब से अनुरोध है कि सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण के संकल्प को ग्यारह करोड़ तक पहुंचाऐं। कार्यक्रम में श्री रामकिशोर यादव व श्री मुकेश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जनसंपर्क मंत्री द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए श्री रोहित यादव पठ्ठापुरा ने कहा कि मैं उनके विकास कार्यो से बहुत प्रभावित हॅू, मेरी मंशा है कि मैं हरदम विकास कार्यो में भागीदार रहॅू। कार्यक्रम के दौरान पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक, विनय यादव, जीतू कमरिया, भरत यादव, राजेन्द्र यादव भाण्डेर, सतीश यादव, बृजेश यादव, श्रीमती प्रभा यादव, पंकज यादव, खगेश यादव, डीपी सिजरिया, नीरज श्रीवास्तव, लोकेन्द्र मिश्रा आदि सहित यादव समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
यादव समाज ने किया डॉ. नरोत्तम मिश्र का सम्मान
विकास में सहभागी रहने का लिया गया संकल्प