Home राजस्थान विमंदित बच्चों ने पहली बार देखी फिल्म जुमानजी

विमंदित बच्चों ने पहली बार देखी फिल्म जुमानजी

375
0

जयपुर, 21 अप्रेल : विशेष योग्यजन निदेशालय एवं गोलछा टॉकीज के सहयोग से मानसिक विमंदित महिला बाल कल्याण पुनर्वास केंद्र जामडोली में आवासरत मानसिक विमंदित विशेष बालक बालिकाओं ने जयपुर की गोलछा टॉकीज में पहली बार जुमानजी फिल्म बड़े उत्साह से देखी, विशेष बच्चे फिल्म के कई सीन देख कर खुश हो कर तालीयॉं बजा रहे थे। इससे पूर्व विमंदित बच्चों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी व हाई कोर्ट के न्यायाधीश श्री गोवर्धन लाल बाढ़दार का एवं अन्य अतिथियों का बड़े उत्साह से गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऎसे विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने व उनकी प्रतिभाओं को तराशने का काम करने का है। उन्होंने बताया कि विमंदित घर में ऎसे बच्चे रहते हैं जो म्यूजिकल, पेंटिंग और विभिन्न तरह की गतिविधियों को करते हुए विभिन्न तरह का सामान उत्पादन करते हैं। इस मौके पर हाई कोर्ट के न्यायाधीश श्री गोवर्धन बाढ़दार ने कहा की विशेष बच्चों का उत्साह देख कर बड़ी खुशी हुई है । ऎसे बच्चों को भी अपने जीवन में मनोरंजन करने का मौका मिलना चाहिए। गोलछा टॉकीज के प्रबंधक अभिमन्यु ने कहा है कि ऎसे बच्चों का उत्साह बढ़ाने एवं मनोरंजन करने का यह पहला प्रयास है, आगे भी ऎसे प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद को मार्केट तक लाना और उसकी बिक्री करवाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर विशेष योग्यजन निदेशक अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त निदेशक अभिताभ शर्मा, भामाशाह एवं समाज सेवा संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here