Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय पोषण मिशन में सूचना एवं संचार प्रणाली की वृहद व्यवस्था –...

राष्ट्रीय पोषण मिशन में सूचना एवं संचार प्रणाली की वृहद व्यवस्था – रमशीला साहू

1042
0
फोटो कोलार्ज

रायपुर(छ.ग.),18-4/ भारत की पोषण संबंधी चुनौतियों पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने छत्तीसगढ़ में पोषण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य शासन के द्वारा किये जा रहें प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी है, बैठक में श्रीमती साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 27 में से 15 जिलों को राष्ट्रीय पोषण मिशन में शामिल किया गया हैं, मिशन में सूचना एवं संचार प्रणालीयुक्त निगरानी की वृहद व्यवस्था की गई हैं, राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रदेश के 8 जिलों के 17 हजार 51 आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जा चुका है, मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से योजनाओं और कार्यकलापों की ऑनलाईन रिर्पोटिंग भी की जा रही है, श्रीमती साहू ने बताया कि, राष्ट्रीय स्तर पर 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ में इस अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में “राष्ट्रीय पोषण मिशन” कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, बैठक में केन्द्रीय मंत्री के अतिरिक्त राज्यों से महिला एवं बाल विकास मंत्री सहित, छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता भी उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here