Home छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीस लाख बुजुर्गों की सुख-सुविधाओं के लिए सरकार सजग: रमशीला...

प्रदेश के बीस लाख बुजुर्गों की सुख-सुविधाओं के लिए सरकार सजग: रमशीला साहू

वृद्धाश्रमों के सुचारू संचालन सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा

295
0

रायपुर(छ.ग.),17-3/ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू ने कहा है कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के लगभग 20 लाख वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) को हर प्रकार की जरूरी सुविधा दिलाने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ सजग है, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, श्रीमती रमशीला साहू राज्य शासन द्वारा गठित वरिष्ठ नागरिकों की राज्य परिषद की पहली बैठक को संबोधित कर रही थी, उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती साहू की अध्यक्षता में परिषद का गठन किया गया है। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को राज्य के विभिन्न जिलों में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित 24 वृद्धाश्रमों में रहने वाले 560 बुजुर्गों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन वृद्धाश्रमों का संचालन केन्द्रीय अनुदान, राज्य अनुदान और समाजसेवी संस्थाओं के स्वयं के व्यय पर रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, बस्तर, कांकेर, कबीरधाम, दुर्ग, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बेमेतरा, सरगुजा, कोरिया, कोरबा, बालोद और जशपुर जिलों में किया जा रहा है, बैठक में निर्णय लिया गया कि परिषद में सदस्य के रूप में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन विभाग और समाजसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए, बैठक में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा वृद्धजनों की देखभाल और वृद्धाश्रमों के रख-रखाव के लिए की गई अनुशंसाओं पर भी विचार किया गया, अधिकारियों ने बैठक में यह भी बताया कि राज्य में वृद्धाश्रमों के अलावा 19 स्थानों पर समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुउद्देश्यीय सेवा केन्द्र भी स्वीकृत किए गए हैं, जहां उन्हें प्रतिदिन सवेरे 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्राथमिक उपचार, मनोरंजन, पौष्टिक स्वल्पाहार आदि की सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन भी दी जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 में आठ लाख 78 हजार से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को 381 करोड़ 80 लाख रूपए की पेंशन दी गई। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष में 39 यात्राओं का आयोजन किया गया, जिनमें 36 हजार 366 वरिष्ठ नागरिकों को देश के विभिन्न तीर्थ स्थानों का निःशुल्क भ्रमण करवाया गया। बैठक में समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव आर. प्रसन्ना और संचालक समाज कल्याण डॉ. संजय अलंग सहित अन्य संबंधित अधिकारी, परिषद की अशासकीय सदस्य दुर्ग की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती यमला साहू तथा पेंशनर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतन भारती भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here