रायपुर (छ.ग.), मैग्नेटो माल, रायपुर में मदर-हुड किड्स जोन स्कूल के द्वारा एनुअल फंक्शन रखा गया, जिसमें लगभग 78 बच्चो ने फैंसी ड्रेस एवं फैशन शो परफॉर्म किया, तीन वर्ष आयु से आठ वर्ष आयु के बच्चों ने स्टेज पर उत्साह के साथ परफॉरमेंस दिया, इन बच्चों में बैटमैन, कृश, ट्रैफिक लाइट, ग्रीन ट्री, बेटी बचाओ का मैसेज दिया, एंजेल आदि बनकर परफॉरमेंस दिए गए, कार्यक्रम की शुरुवात बाजीराव मस्तानी के सांग पिंगा से हुई, स्वाति सोनी ने इसकी प्रस्तुति दी। साथ ही ग्रुप, डू-एट एवं सोलो डांस के परफॉरमेंस भी हुए। कार्य्रक्रम का संचालन रश्मि ने किया, मैग्नेटो में बच्चों की जबदस्त पर्फोर्मांस देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए, और बच्चों में भी आत्म विश्वास बढ़ा।