Home शिक्षा राष्ट्रीय अबेकस एंड वैदिक मैथ्स ओलिंपियाड वर्ष 2017-18 में 7 बच्चे “नेशनल...

राष्ट्रीय अबेकस एंड वैदिक मैथ्स ओलिंपियाड वर्ष 2017-18 में 7 बच्चे “नेशनल टॉपर चैंपियन ट्राफी” के विजेता बने।

700
0

रायपुर(छ.ग), माइंड पॉवर एजुकेशन के तत्वाधान में तीसरा “राष्ट्रीय अबेकस एंड वैदिक मैथ्स ओलिंपियाड” वर्ष 2017-18 आयोजित किया गया था, इस प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों के पुरुस्कार का वितरण N.A.V.M.O, “द एनुअल ब्रेन गेम” की फाउंडर ऋतू अग्रवाल के द्वारा दिनांक 22-3-18 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित किया गया, कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी के द्वारा यह पुरस्कार विद्यार्थियों के स्कूलों के प्रतिनिधियों तथा संचालकों को प्रदान किये गए। उन्मुख स्कूल, रायपुर की संचालक श्रीमती शालिनी जैन को यूनिक माइंड अबेकस, बेस्ट सेंटर के लिए अवार्ड प्रदाय किया गया है।
ज्ञात हो छत्तीसगढ़ से अंतिम दौर में चयनित 35 बच्चों में से 7 बच्चे इस “नेशनल टॉपर चैंपियन ट्राफी” के विजेता रहे, एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल से आर्यन अग्रवाल तथा आव्या छाबरिया, इंडस वर्ल्ड स्कूल से प्रत्युष झा, आदर्श विद्यालय से प्रतीक यादव और प्रेरणा यादव, शिशु निकेतन विद्यालय से इस्नेश सिन्हा और वर्ल्ड किड्स स्कूल से वेदुत पारख विजेता रहे, उन्मुख स्कूल, रायपुर से वीर तथा अक्षर गुप्ता ने राष्ट्रीय रैंक हांसिल किया। सभी बच्चों को उनकी शाला में यह ट्राफी प्रदान होगी। कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी ने बच्चों के भविष्य हेतु, प्रेरणास्पद प्रसंग बताते हुए बच्चों के लिए मार्गदर्शन भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here