दुर्ग (छ.ग.),17-3 / प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने दुर्ग जिले से ग्राम-ग्राम जनसंपर्क पद यात्रा प्रारंभ की है, इसी कड़ी में वे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटनी पहुंची, जहाँ उन्होंने भगवान श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा प्रारंभ की, इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने जनसंपर्क पद यात्रा के दौरान इन ग्रामो में गली-गली जाकर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनी और लोगों से आशीर्वाद लिया। इस जनसंपर्क यात्रा में उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से भी मुलाकात की एवं सभा के माध्यम से शासन की योजनाओं से जनसामान्य को अवगत कराया। सभा के साथ उन्होंने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस चूल्हा भी वितरित किया, तत्पश्चात ग्राम पंचायत मोहलाई, थनोद में जनसम्पर्क पद यात्रा के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ लोकसुराज अभियान में सम्मिलित हुई। साथ ही ग्राम बिरेझर, ग्राम चंगोरी एवं ग्राम महमरा में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क पदयात्रा करते हुए सभा को संबोधित भी किया। जनसंपर्क यात्रा में मंत्री श्रीमती साहू के साथ डॉ दयाराम साहू, थानुराम साहू, मण्डल अध्यक्ष अंजोरा दिनेश देशमुख, मंडल अध्यक्ष उतई डॉ अनिल साहू, दीपिका चंद्रवंशी, जनपद सदस्य, यामिनी हरमुख, शत्रुहन साहू, जनपद सदस्य, गौकरण टंडन, रेखा यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष, दिव्या साहू, सरपंच, सुखदेव देवांगन, महामंत्री, भाजपा, ललित चन्द्राकर, देवेश अग्रवाल, विस्तारक दुर्ग ग्रामीण, मुकेश बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य, छत्रपाल साहू, सुरेश देशमुख, डोमार वर्मा, भीषम पाण्डेय, महासिंग यादव, धनीराम निषाद, लोकनाथ साहू, भुवन निषाद, छगन हिरवानी, भारत निषाद, सरपंच मोहलाई, संतोष साहू, सुरेश देशमुख, पूरण देशमुख, शिव निषाद, जगन्नाथ यादव, खेमलाल साहू, बहुर सिंह निषाद सहित बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा।
Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू जनसंपर्क पद यात्रा में पहुंची...