रायपुर(छ.ग),17-3/ लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह धमतरी जिले के ग्राम डोंगरडुला पहुंचे, वहां के ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत यहां अनेक ग्रामीणों को आवास स्वीकृत किये गए हैं, और इनमे से कई ग्रामीणों ने घर भी बना लिए हैं। डॉ. सिंह गांवों की श्रीमती बहुरा बाई यादव, फूल कुंवर निषाद और श्रीमती तुलसी बाई साहू का घर देखने पहुंचे, तीनों हितग्राहियों को वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए 1 लाख 35 हजार 500 रूपए के मान से राशि स्वीकृत की गयी थी, और तीनों हितग्राहियों का घर बनकर तैयार हो गये हैं। अब तीनों हितग्राही अपने नए घर में निवास कर रहें है, तीनों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रसोई गैस कनेक्शन भी दिए गए है। मुख्यमंत्री जब श्रीमती बहुरा बाई के घर पहुंचे, तो वे अपनी रसोई में गैस पर खाना बना रही थी, श्रीमती बहुरा बाई ने नए मकान और रसोई गैस कनेक्शन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया, औचक निरीक्षण में वे धमतरी जिले के ग्राम डोंगरडुला की राशन दुकान भी पहुंचे, डॉ. सिंह ने वहां दुकान में उपस्थित ग्रामीणों से पूछा कि सभी को राशन मिलता है या नहीं, इस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी को समय पर चावल और नमक मिलता है, इस महीने का राशन भी मिल गया है और अगले माह अप्रैल का राशन भी दुकान में आ चुका है, इस राशन दुकान से लगभग चार सौ परिवारों को चावल मिलता है। इस दौरान मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास देखने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पहुंचे हितग्राहियों के घर
राशन दुकान का भी किया औचक निरीक्षण