Home राष्ट्रीय सीमा हैदर को आखिर क्यों नहीं मिल पा रही क्लीन चिट? आधार...

सीमा हैदर को आखिर क्यों नहीं मिल पा रही क्लीन चिट? आधार कार्ड से गहराया जांच एजेंसियों का शक

40
0

उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंक रोधी दस्ता (UP ATS) पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर अपनी जांच में इशारा कर चुकी है कि वह सचिन मीणा के प्यार की खातिर भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई है. यूपी ATS के दावों के मुताबिक उनकी जांच में कोई जासूसी एंगल नहीं निकला है.

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने भी पिछले दिनों कहा था कि जबतक ‘हमारे पास पर्याप्त सबूत न हो’ तब तक यह कहना उचित नहीं होगा कि सीमा हैदर एक जासूस है. हालांकि यूपी ATS के आश्वस्त होने के बाद भी भारतीय जांच एजेंसियां सीमा हैदर को आखिर क्यों क्लीन चिट नहीं दे पा रही हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सीमा हैदर मामले की तफ्तीश सुलझने के बजाय उलझ रही है?

सीमा हैदर मामले में उठ रहे ये सवाल
पहला सवाल तो यह उठ रहा है कि पिछले 6 दिनों में सीमा हैदर और सचिन मीणा घर से अचानक कहां गायब हो गए. अगर उनसे पूछताछ पूरी हो गई है तो दोनों को घर पर न रखकर किसी सेफ हाउस में रखने की क्या जरूरत पड़ गई. क्या एजेंसियां सीमा हैदर के पाकिस्तान कनेक्शन का पर्दा हटाना चाहती है या अब जांच सचिन मीणा के इर्द-गिर्द भी घूमने लगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here