आज भी देश के दोनों सदन हंगामे की भेंट चढ़ गए. लोकसभा में दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हुई कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में चर्चा को लेकर विपक्ष से आग्रह किया. अमित शाह ने कहा, ‘मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें. यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले. वहीं हंगामे के चलते लोकसभा मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गया है. जबकि राज्यसभा आज दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित हुआ है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है. एक तरफ जहां सरकार चर्चा करने की बात कर रही है. वहीं विपक्ष लगातार सदन में हंगामा कर रहा है. इस बीच शुक्रवार के बाद आज शुरू हुए सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के भेंट चढ़ गई. दोपहर दो बजे तक के लिए लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजस्थान बीजेपी के सांसदों ने वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं विपक्ष ने भी संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया था.
संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा मामले में एक बार फिर हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. इस बीच विपक्ष के साथ-साथ सत्तारुढ़ दल के नेताओं ने संसद परिसर में अलग-अलग प्रदर्शन किया. विपक्ष ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की. वहीं सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. बता दें कि 18 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र लगातार विरोध के भेंट चढ़ता आया है. एक तरफ जहां सरकार इस सत्र में कई अहम बिल को पेश करने की तैयारी में है. वहीं विपक्ष के हंगामे के चलते बार-बार संसद के दोनों सदन स्थगित हो रहे हैं.
बीते शुक्रवार को हंगामे के चलते लोकसभा को आज सुबह 11 बजे तक के स्थगित कर दिया गया था. वहीं राज्यसभा में भी विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है, जिसके कारण सदन सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है. विपक्ष का कहना है कि सरकार चर्चा नहीं करना चाहती है. वहीं सत्तारुढ़ दल के नेताओं का कहना है कि विपक्ष केवल हंगामा करना चाहता है.