Home राष्ट्रीय RSS के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी का निधन, PM मोदी और अमित...

RSS के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी का निधन, PM मोदी और अमित शाह ने जताया शोक, राजनाथ सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

47
0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी (Madan Das Devi) का सोमवार प्रातः 5 बजे बेंगलुरु में न‍िधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. आरएसएस से जुड़े रहते हुए उन्‍होंने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन क‍िया था और अख‍िल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह के दायित्व बखूबी न‍िभाए. उनके न‍िधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और तमाम मंत्र‍ियों, भाजपा संगठन नेताओं, आरएसएस और दूसरे संगठनों ने भी अपनी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी (RSS Madan Das Devi Death) के न‍िधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए ट्वीट क‍िया, ‘मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दु:ख हुआ है. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया. उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला. शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे. ओम शांति!’

केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह (Amit Shah) ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी के निधन पर दु:ख जताया है. केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने ट्वीट कर ल‍िखा, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. निस्वार्थ भाव से राष्ट्रसेवा व संघ कार्य में अपना जीवन समर्पित करने वाले मदन दास जी का जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. वह करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणापुंज के समान थे. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here