भोपाल(म.प्र.फरवरी 22), मध्यप्रदेश की रहने वाली रीवा की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने मिग-21 फ़ाइटर जेट में उड़ान भरकर न सिर्फ इतिहास रच दिया, बल्कि हम सभी को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है, अवनी बेटी को बधाई। ईश्वर आपको तरक्क़ी के अनंत आकाश दे, मेरी शुभकामनाएं। यह सन्देश मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है, जिन्होंने रीवा निवासी फ्लांइग ऑफिसर सुश्री अवनी चतुर्वेदी को अकेले फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पॉयलट बनने पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। मध्य प्रदेश के रीवा में 27 अक्टूबर 1993 को जन्मी अवनी फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पॉयलेट बन गई हैं। उनके पिता दिनकर चतुर्वेदी, मध्य प्रदेश सरकार के वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट में कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत हैं, और उनकी मां घरेलू महिला हैं। मध्य प्रदेश के लिए यह गौरव का क्षण है,उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी रीवा निवासी फ्लांइग ऑफिसर सुश्री अवनी चतुर्वेदी को अकेले फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पॉयलेट बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, श्री शुक्ल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा हैं कि सुश्री अवनी ने भारतीय वायुसेना के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है। उन्होने कहा कि सुश्री अवनी की इस उपलब्धि से प्रदेशवासियों, विशेषकर विन्ध्यवासियों का मान बढ़ा हैं। ज्ञात हो शिवराज सरकार बेटियों के उत्थान के लिए अनेक योजनायें चला रही है, इस प्रकार कि ख़बरें उनको नया उत्साह देती हैं, यह भी उल्लेखनीय है कि मिग-21 ‘बाइसन’ की दुनिया में सबसे ज्यादा लैंडिंग और टेक-ऑफ स्पीड है।
अवनि ने अम्बर में उड़ाया “मिग-21” ।
फाइटर जेट को जामनगर एयरबेस से अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पॉयलेट बनी, फ्लांइग ऑफिसर सुश्री अवनी चतुर्वेदी।