पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन मीणा (Sachin Meena) को पाने आई सीमा हैदर (Seema Hider) पर शक गहराता जा रहा है. अवैध रूप से घुसपैठ को लेकर जांच एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP ATS) भी इस मामले में सीमा हैदर से पूछताछ कर रहा है. यूपी ATS की अभी तक की पूछताछ में यह भी पूछा गया कि क्या तुम्हें किसी ने मोबाइल फोन पर मैसेजिंग और इंटरनेट से चैटिंग में सावधानी बरतने के लिए कहा था?
प्राप्त जानकारी के अनुसार UP ATS ने सीमा हैदर से पूछा कि क्या तुम कोई कोडवर्ड भी प्रयोग करती थी बातचीत करने के लिए? पूछताछ में ATS ने यह भी पूछा कि क्या कभी ‘फूफी’ और ‘फल’ कोडवर्ड का भी प्रयोग किया था? बता दें कि ISI में फूफी उस शख्स को कहा जाता है जो देश से जुड़ी जानकारियां ISI तक भेजने का काम करता है. फल रुपये के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
सीमा को सचिन के घर से ATS ने रखा अलग
यूपी ATS ने सीमा हैदर से मंगलवार की शाम तकरीबन 8:30 बजे तक ATS दफ्तर में पूछताछ की उसके बाद उसे रबूपुरा थाने ले जाया गया. देर रात 9 बजे तक सीमा हैदर को रबूपुरा पुलिस थाने की सुरक्षा में रखा गया था. इसके बाद एटीएस ने उसे सेफ हाउस में रखा है. सचिन भी उसके साथ ही था. सूत्रों के मुताबिक सीमा पाकिस्तानी महिला है इस कारण कोई उस पर हमला भी कर सकता है इसलिए यूपी पुलिस अब सतर्कता बरत रही है. आज तीसरे दिन भी सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ का सिलसिला जारी रह सकता है.