Home कृषि जगत बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मिलेगा जल्द मुआवजा।

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मिलेगा जल्द मुआवजा।

248
0

रायपुर, (छ.ग.,15-2), मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रि परिषद की बैठक आयोजित की गई, मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रदेश के कुछ जिलों में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 के तहत मुआवजा वितरण जल्द से जल्द करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए हैं, उन्होंने राजस्व विभाग से कहा कि फसल क्षति का सर्वेक्षण जल्द पूर्ण कर मुआवजा देने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) मिशन के तहत स्वीकृत और प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्यांश राशि की प्रतिपूर्ति हेतु लगभग 3357 करोड़ रूपए का ऋण प्राप्त किया जाएगा, यह ऋण राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा 20 वर्षों के लिए लिया जाएगा, ऋण अवधि वर्ष 2017-18 से 2036-37 तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here